*खुटहनिया ग्रामसभा में तेजस्वी खेल प्रतिगोगिता के बैनर तले दंगल का आयोजन पितृ विषर्जन के उपलक्ष्य में*
*केकराही /सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
घोरावल तहसील के ग्रामसभा खुटहनिया में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भव्य दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इस दंगल कार्य समिति के अध्यक्ष कृपासागर शुक्ल को सर्वसहमती से बनाया गया। उपाध्यक्ष कन्हैया मौर्य पूर्व प्रधान, प्रबंधक बनवारी कुशवाहा, सह प्रबंधक श्याम नारायण मौर्य, एवं आलोक कुमार पटेल जी को बनाया गया।
मुख्यसचिव बृजेश कुमार पटेल, सचिव संतोष मौर्य, एवं सियाराम यादव, सूचनामंत्री शहबान (समालि) कोषाध्यक्ष जगदीश, सह- कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, और श्याम नारायण पाल, बिंद्रा, राम विलास, अर्जन, सजावल यादव, को सदस्य बनाया गया जो कि दंगल के आयोजन की व्यवस्था प्रबंधन की जिम्मेदारी उठाएंगे। इस प्रकार इस वर्ष दंगल समिति का गठन किया गया। तेजस्वी संगठन के संस्थापक ई. प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि यह दंगल आजादी के बाद से अनवरत आयोजित किया जा रहा है। खुटहनिया ग्रामसभा के लोगो द्वारा प्राचीन परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। प्रबंधक श्रीमान बनवारी कुशवाहा जी ने बताया कि दंगल समाज को जोड़ने एवं मनुष्य को स्वास्थ्य रखने का अनोखा प्रबंधन है। पूर्वजो के सम्मान हेतु पितृ विषर्जन के दिन इसका आयोजन किया जाता है। प्राचीन परंपरा का निर्वहन पीढ़ी दर पीढ़ी इसका अनुसार सामाजिक शोहारत को बनाये रखने के लिये इसका आयोजन सर्व समाज मिल कर आयोजित करता है। इस दंगल में बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ से कुश्ती लड़ाका कार्यक्रम में सहभागिता करने आते है कोरोना समय से बाहरी लोगों का आना थोड़ा कम हो गया है फिर भी आस पास के जनपदों से कुश्ती लड़ाका प्रति वर्ष सहभागिता करते है।वाराणसी, चन्दौली, मिर्ज़ापुर, आजमगढ़, इत्यादि जनपदों से प्रति वर्ष लोग आते है।
तेजस्वी संगठन द्वारा द्वारा समाज मे ऐसे कई खेलो में सहभागिता किया जाता है। आयोजनों में सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र भी वितरण किया जायेगा।