Advertisement

थाने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने लोगों की सुनी जन समस्याएं!

संवाददाता: करनेश सिंह पुरवा उन्नाव

थाने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने लोगों की सुनी जन समस्याएं!

पुरवा उन्नाव ! क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह उस वक्त पुरवा कोतवाली पहुंच गये, जब एक वृद्ध महिला ने विधायक को अपना दुखड़ा सुनाया,की पड़ोस का एक व्यक्ति शराब के नशे में विवाद कर रहा था, तो वृद्ध महिला गौरा देवी पत्नी छेदीलाल रावत निवासी रायपुर ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, पुलिस वाले मौके पर पहुंचकर वृद्ध महिला को ही गाली बकने लगे, गौरा देवी ने क्षेत्रीय विधायक को बताया कि पुलिस वाले बोले की कोट का फ्री का चावल खा खा कर बहुत झगड़ा करती है, महिला द्वारा सीधे तौर पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए, जिस पर विधायक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया, और वह आनन फानन कोतवाली पहुंच गए,

विधायक के थाने पहुंचने की सूचना जैसी ही लोगों को लगी, कोतवाली में मानो भीड़ लग गई, क्षेत्रीय विधायक ने कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता को वृद्ध महिला की समस्या से अवगत कराया, वा पुलिस अधीक्षक उन्नाव को भी जारिये फोन सूचना दी, तथा सिपाहियों पर कार्रवाई करने की मांग की, जिस पर कोतवाली प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है, जबकि सिपाही का इस पूरे मामले को लेकर कुछ अलग ही कहना है, सिपाही ने वृद्ध महिला की बात को निराधार बताते हुए कहा कि उस पर लगाए गए आरोप गलत है, उसने वृद्ध महिला को ऐसा कुछ भी नहीं कहा है, वहीं क्षेत्रीय विधायक ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों से जांच करवाने की बात कही है, इस मौके पर कई अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी शिकायत से विधायक वा थाना प्रभारी को अवगत कराया, विधायक अनिल सिंह ने अपने संदेश में लोगों से कहा कि जनता पुलिस के साथ अच्छा व्यवहार करें, वा पुलिस को भी आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने की जरूरत है, इसमें दोनों तरफ से सामंजस्य होना अनिवार्य है, उन्होंने क्षेत्र में हो रही चोरियों को लेकर भी नाराजगी जताई, और रात्रि में पुलिस गस्त बढ़ाने की बात कही, जबकि इसके पूर्व चल रहे थाना समाधान दिवस में तहसील के अधिकारी नदारद रहे, थाना समाधान दिवस में सन्नाटा पसरा रहा, जहां एक भी फरियादी फरियाद लेकर नहीं आया, अधिकारियों की कुर्सियां दोपहर तक खाली पड़ी रही, लेकिन जैसे ही विधायक का आगमन थाने हुआ, वहां लोगों की भीड़ लग गई, इस भीड़ में गौरा देवी का नाम चर्चा का विषय रहा, इस मौके पर कोतवाली का पूरा स्टाफ मौजूद रहा, जिसमें की दरोगा सभाजीत सिंह,राजेश यादव, शिवपाल सिंह, सियाराम चौरसिया, फूलचंद सरोज, कांस्टेबल अमर सिंह, हर्ष, अंशुल सिंह, प्रशांत सिंह, किश‌न सिंह, आम नागरिकों में रजनीश वर्मा, शुभम श्रीवास्तव, रागिनी सिंह, अमित द्विवेदी, सज्जन लाल, दीपू सिंह, नन्हकके सिंह, आदि लोग मौजूद रहे!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!