संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
• रामलीला महोत्सव शुरू, कल निकलेगी फिरोजाबाद में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भव्य बारात।
खबर विस्तार से : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी, भव्य और आकर्षक रूप से ,गाजे बाजे , बैंड बाराती, ढोल नगाड़े और आकर्षक मनमोहक झांकियो के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री भगवान राम की बारात , सदर बाजार से होती हुई ,जनक महल रामलीला मैदान में पहुंचे।आज राम लीला कमेटी ने पूर्ण तैयारियो के एक सभा सभी बताया और सपरिवार बारात में शामिल होने निमंत्रण दिया, आम भक्त नागरिक दर्शन करके धर्म लाभ उठाए और राम बारात की शोभा बढ़ाए।।
Leave a Reply