• D.M. और S.P. ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया,बचाव एवं राहत कार्य का दिया सख्त निर्देश।
महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने बरगदवा,परसामलिक एवं सोनौली थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का मौके पर पहुंच कर स्थलीय जायजा लिया।
D.M. एवं S.P. सर ने परसामलिक थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए झिंगटि गांव के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तथा सोनौली थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण करते हुए लक्ष्मीनगर के खजुरिया में बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया।
D.M. एवं S.P. सर बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जिगनिहवा तथा सोहगीबरवा के चंदन नदी एवं महाव नाला का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य इंतजामों से जुड़े सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने बिना किसी संकोच पानी में पैदल चल कर हालात का स्थलीय जायजा लिया।
संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाढ़ प्रभावित गांवों के निवासियों को हर जरूरत की सामानों, दवा,प्लास्टिक की पन्नी उनके मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था आदि समय से उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि ह्यूमन मेडिकल टीम,पशु चिकित्सकों की टीम के साथ N.D.R.F. एवं S.D.R.F. टीमों के साथ पुलिस टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।