संवादाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
• फिरोजाबाद में प्रसाद की दुकानों,हलवाई,रेस्टोरेंट,ढाबे,ठेल ,कॉर्नर से सैंपल क्वालिटी सैंपल भरे जायेंगे।
खबर विस्तार से : फिरोजाबाद में संचालित छोटे से बड़े खाने पीने के सामान से सैंपल भरकर,शुद्धता की जांच होगी,गली ,कूचे,पार्क,बाजार, ऑनलाइन,हाइवे पर स्थित होटल,ढाबे,दुकान,रेस्टोरेंट,रेडी,ठेल, कॉर्नर से सैंपल लेकर जांच कराकर मिलावट,अशुद्धता , घट तोली होने पर सख्त कार्यवाही होगी ,जुर्माना ही नही और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी,
बिना फूड लाइसेंस के चल रहे खाने पीने स्टाल को तुरंत बंद कराया जायेगा,सैंपल जांच सघन प्रक्रिया सख्ती के साथ और 24 घंटे के हिसाब चलेगी।
सभी ढाबे, दुकान,ठेल,होटल,रेस्टोरेंट वाले साफ सफाई,क्वालिटी,क्वांटिटी का विशेष ध्यान रखें,थोड़े ज्यादा मुनाफे के लिए मिलावट करके लोगो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करना बंद कर दे,धार्मिक स्थानों के आस पास के प्रसाद विक्रेता मिलावट करके लोगो की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करे ।।
आम नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए , सही दुकान से , होटल रेस्टोरेंट,ठेल के संचालक,व्यवस्थापक,कार्यकर्ता से अच्छी तरह से पूछकर ही सामान खरीदे ।।
संवादाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
Leave a Reply