
*आयुष्मान पखवाड़ा पर हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

फतेहपुर सीकरी। आयुष्मान पखवाड़ा 20 से 30 सितंबर तक के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर ने रिबन काटकर किया । इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज जायसवाल ने बताया केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची में से फतेहपुर सीकरी ब्लॉक में 923 परिवारों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन सके हैं ,इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है । ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने गुड्डू चाहर ने बताया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारों द्वारा आम जन लोगों के लिए स्वास्थ्य कल्याण की कई प्रमुख योजनाएं चलाई जा रही है ।इनका लाभ पात्र लाभार्थी उठा रहे हैं । इस मौके पर हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देशों के तहत बनाये गये आयुष्मान कार्ड बुजुर्ग महिला पुरुषों को वितरित किए गए । कार्यक्रम में केंद्र अधीक्षक डॉक्टर पीयूष अग्रवाल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज जयसवाल, डॉक्टर डीके सिंह, धर्मवीर सिंह चाहर ,मुरारी लाल गोयल ,डॉक्टर आरबी सिंह ,सुरेंद्र उपाध्याय, सत्येंद्र पाल सिंह , नबी हुसैन ,उस्मान खान, मुरारी लाल कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


















Leave a Reply